किराने की दुकान चलाने वाले भतीजे पर आया बुआ का दिल, भागकर कर ली शादी

Rajasthan: राजस्थान के भरतपुर में एक बुआ ने अपने भतीजे से ही कोर्ट मैरिज कर ली. अब उसने परिवारवालों से जान का खतरा बताया है. ट्वीट कर सीएम अशोक गहलोत और डिप्टी सीएम सचिन पायलट से सुरक्षा की मांग की है. पुलिस का कहना है कि दोनों से संपर्क किया गया है.

Advertisement
सांकेतिक फोटो. सांकेतिक फोटो.

सुरेश फौजदार

  • भरतपुर,
  • 15 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 2:54 PM IST

कहते हैं जब प्यार हो जाए तो प्यार करने वाले रिश्ते, नाते, समाज, उम्र कुछ नहीं देखते. ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला केस राजस्थान के भरतपुर से सामने आया है. यहां भतीजे के प्यार में पागल बुआ ने उससे साथ भागकर शादी कर ली. परिवारवालों को भनक तक नहीं लगी. बाद में युवती के परिजनों ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया था. अब कपल ने खुद की सुरक्षा की मांग प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से की है.

Advertisement

भरतपुर की रहने वाली 29 वर्षीय लड़की बीती 21 सितंबर को घर से भाग गई थी. उसने मथुरा निवासी अपने हम उम्र भतीजे (प्रेमी) से कोर्ट मैरिज कर ली. दो दिन बाद 23 सितंबर को लड़की के परिजनों ने पुलिस थाने में जाकर उसकी गुमशुदगी का केस दर्ज कराया.

इस दौरान दोनों परिवारों को उनके बारे में पता चला गया. अब लड़की ने ट्वीट किया. ट्वीट कर CM अशोक गहलोत, कांग्रेस विधायक सचिन पायलट  सहित स्थानीय पुलिस-प्रशासन को टैग कर अपने मायके और ससुराल पक्ष से सुरक्षा दिए जाने की मांग की. साथ ही लिखा, ''दोनों परिवार मिलकर उनका उत्पीड़न कर रहे हैं. मानसिक तनाव दे रहे हैं. मेरी जान को खतरा है. मैंने अपनी मर्जी से विवाह किया है, हाई कोर्ट की बेंच ने भी विवाह को वैध करार दिया है. ईश्वर मेरी मदद करो.''

Advertisement

ट्वीट का भरतपुर पुलिस ने दिया रिप्लाई

युवती के मदद वाले ट्वीट पर भरतपुर पुलिस ने भी रिप्लाई दिया. पुलिस ने लिखा ''इस मामले में संबंधित थाना प्रभारी को निर्देशित कर दिया है, आप थाने आकर बयान दे दीजिए, आपको सुरक्षा प्रदान की जाएगी.''

लड़की के पिता ने कही ये बात

लड़की के पिता का कहना है, ''मेरी दो बड़ी लड़कियों की शादी हो चुकी थी और एक लड़का भी विवाहित है और जो लड़की घर से भागकर गई है, वह सबसे छोटी थी. हम उसकी शादी करना चाहते थे, मगर वह कहती थी, ''मैं पढ़ लिखकर अपने पैरों पर खड़े होना चाहती हूं. उसके बाद ही शादी करूंगी.''

पिता ने आगे बताया, ''जिस लड़के के साथ मेरी लड़की ने भागकर शादी की है, वह मेरे बहनोई का नाती है. इस हिसाब से लड़का-लड़की रिश्ते में बुआ-भतीजा लगते हैं. 

दोनों फोन पर बात करते थे जिसका हमको पता नहीं चला था. मेरी बेटी करीब 4 साल पहले एक कार्यक्रम में लड़के के गांव गई थी, लगता है उसी दौरान उन दोनों का संपर्क हो गया था. बेटी ने MA करने के बाद REET का एग्जाम भी दिया था.

मैं गांव में परचून की दुकान चलाता हूं और जिस लड़के के साथ मेरी पुत्री ने लव मैरिज की है, वह लड़का भी में परचून की दुकान करता है.''

Advertisement

SP बोले- लड़की पुलिस से संपर्क करे

भरतपुर जिला पुलिस अधीक्षक (SP) श्याम सिंह ने कहा कि ट्वीट के जरिए जानकारी मिली है कि एक लड़की ने लव मैरिज की है जो बालिग है. वह लड़की पुलिस से संपर्क करे, नियमानुसार उसकी सहायता की जाएगी. इस मामले में संबंधित थाना प्रभारी को निर्देशित भी कर दिया गया है. 

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement