भारत-पाक सीमा पर तैनात BSF जवान की तबीयत बिगड़ी, इलाज के दौरान मौत

भारत- पाकिस्तान बॉर्डर पर सीमांत मुनाबाव क्षेत्र में BSF के 13वीं बटालियन में तैनात जवान डी सेमुल (59) की ड्यूटी के दौरान ही तबीयत बिगड़ गई. उन्होंने तुरंत ही गढ़रारोड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया. लेकिन देर रात डी सेमुल ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

Advertisement
BSF जवान डी सेमुल (फाइल-फोटो) BSF जवान डी सेमुल (फाइल-फोटो)

दिनेश बोहरा

  • बाड़मेर ,
  • 25 जून 2024,
  • अपडेटेड 7:05 PM IST

राजस्थान के बाड़मेर में भारत-पाकिस्तान सीमा पर तैनात एक BSF जवान की तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई. बताया जा रहा कि जवान डी सेमुल को पहले गढरारोड़ अस्पताल और फिर बाड़मेर अस्पताल ले जाया गया. लेकिन इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया. मौत की वजह हार्ट अटैक बताई जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कराणों का पता चल पाएगा.  

Advertisement

बताया जा रहा है कि इंडो- पाक बॉर्डर पर सीमांत मुनाबाव क्षेत्र में सीमा सुरक्षा बल के 13वीं बटालियन में तैनात जवान डी सेमुल (59) की ड्यूटी के दौरान ही तबीयत बिगड़ गई. उन्होंने तुरंत ही गढ़रारोड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया. लेकिन देर रात डी सेमुल ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. बताया जा रहा है कि वो तीन दिन पहले ही छुट्टी से ड्यूटी पर लौटे थे.

भारत-पाकिस्तान सीमा पर तैनात बीएसएफ जवान ने दम तोड़ा 

जवान डी सेमुल केरल के रहने वाले थे, वो बीएसएफ के 13वीं बटालियन में कार्यरत थे. घर पर एक महीने की छुट्टी बिताकर ड्यूटी पर लौटे थे और उनकी दो संतान हैं.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने बाद सही कारणों का पता चल पाएगा

Advertisement

गढ़रारोड़ थाना एसआई उम्मेदाराम ने बताया कि ड्यूटी के दौरान तबीयत बिगड़ने के बाद बीएसएफ जवान को बाड़मेर अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. जहां इलाज की दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव बीएसएफ अधिकारियों को सुपुर्द कर दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही जवान की मौत का कारण स्पष्ट होगा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement