पाकिस्तान की सीमा से उड़कर आया कबूतर, जैसलमेर सीमा पर BSF जवानों ने पकड़ा, फिर...  

जैसलमेर से लगते अंतराष्ट्रीय सीमा पर मिठडाऊ गांव में बुधवार देर शाम बीएसएफ के जवान ने पाकिस्तान से आए एक कबूतर को पकड़ा. BSF के 154B बटालियन के सजग जवानों ने ग्रामीणों के इनपुट पर उसे पकड़ा है. कबूतर के पैरों में लगे रिंग पर काले अक्षरों में '870689' नंबर लिखे हुए हैं. इससे पालतू होने की संभावना व्यक्त की जा रही है.

Advertisement
पाकिस्तान से आया संदिग्ध कबूतर. पाकिस्तान से आया संदिग्ध कबूतर.

विमल भाटिया

  • जैसलमेर,
  • 15 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 4:56 PM IST

राजस्थान के जैसलमेर में बीएसएफ के जवान ने पाकिस्तान से आए एक कबूतर को पकड़ा है. कबूतर के पैरों में टैग लगी लगी है, जो लाल है. इस पर ब्लैक कलर में कुछ अंक भी लिखे हुए हैं. पाकिस्तान से उड़कर आए सफेद रंग के कबूतर ने सनसनी मचा दी है. इससे सुरक्षा और खुफिया एजेंसियां सतर्क हो गई है और मामले की जांच कर रही है.

Advertisement

बीएसएफ (BSF) के आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, जैसलमेर से लगे अंतराष्ट्रीय सीमा के पास मिठडाऊ गांव में बुधवार देर शाम पाकिस्तान की सीमा से उड़ कर आए एक ट्रेंड संदिग्ध पाकिस्तानी कबूतर की सूचना मिली थी. इसके बाद BSF के 154B बटालियन के जवानों ने ग्रामीणों के इनपुट पर उसे पकड़ लिया. कबूतर के पैरों में लगे रिंग पर काले अक्षरों में '870689' नंबर लिखे हुए हैं. 

नंबर लिखे होने से लगता है कि यह कबूतर पालतू हो सकती है. सूत्रों के अनुसार, यह कबूतर अरब के शहजादों की हो सकती है, जो कि इन दिनों जैसलमेर के सामने सीमा पार पाकिस्तान में तिल्लोर (हुब्बारा) सहित दुर्लभ प्रजातियों के पक्षियों के शिकार के लिए आए हुए हैं. उनके पास ट्रेंड शिकारी बाज भी है, जिनके जरिए वे हुब्बारा और अन्य पक्षियों का शिकार कर रहे हैं.

Advertisement

रास्ता भटक कर भारतीय सीमा 

सुरक्षा एजेंसियों ने यह भी संभावना व्यक्त की है कि सीमा पार से कबूतर को किसी विशेष प्रयोजन से छोड़ा गया था. मगर, रास्ता भटक कर थकने के बाद पानी की तलाश में भारतीय सीमा में आकर बैठ गया.

BSF मामले की कर रही है जांच

सूत्रों के अनुसार, BSF द्वारा पाकिस्तानी कबूतर की गहन जांच पड़ताल के बाद उसे वन विभाग को सुपुर्द कर दिया गया है. BSF द्वारा संदिग्ध कबूतर की जांच पड़ताल के दौरान पाकिस्तान के कबूतर में किसी प्रकार की कोई संदिग्ध चिप, डिवाइस या अन्य कोई वस्तु नहीं पाई गई है. BSF मामले की जांच कर रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement