होटल के कमरे से निकले दो युवक और कहा- डिस्टर्ब मत करना, फिर मिली लड़की की लाश

जोधपुर के एक होटल में नर्सिंग की छात्रा का शव फंदे से लटकता हुआ मिला है. छात्रा दो दिनों से लापता थी और माता-पिता ने थाने में शिकायत भी दर्ज कराई थी. जब परिजन ढूंढते-ढूंढते होटल पहुंचे तो उन्हें बेटी की मौत की जानकारी हुई. होटल संचालक ने बताया कि युवती से मिलने दो युवक भी आए थे.

Advertisement
होटल में मिली युवती की लाश होटल में मिली युवती की लाश

अशोक शर्मा

  • जोधपुर,
  • 04 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 6:00 PM IST

राजस्थान के जोधपुर में नर्सिंग की ट्रेनिंग कर रही छात्रा का शव होटल के कमरे में फंदे से लटकता हुआ मिला. सूचना मिलने पर खांडा फलसा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को उतारकर अस्पताल पहुंचाया जहां उसका पोस्टमार्टम किया गया. छात्रा उम्मेद अस्पताल में नर्सिंग की ट्रेनिंग ले रही थी.

छात्रा का शव पावटा के एक होटल रूम में मिला है. घटना को लेकर एसीपी लाभूराम चौधरी ने बताया कि छात्रा सुमन विश्नोई के परिजन आज सुबह खांडा फलसा थाने पहुंचे थे, उन्होंने बताया था कि दो दिन से उनका बेटी से फोन पर संपर्क नहीं हो पा रहा है.

Advertisement

इस पर पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर उसकी जानकारी ली और छानबीन में जुट गई. इस दौरान पता चला कि उम्मेद अस्पताल के प्रशिक्षण केंद्र पर भी वह दो दिन से नहीं जा रही थी. 

इसके बाद परिजन शहर के होटलों में उसे ढूंढते हुते पावटा के होटल ब्लैक बुल पहुंचे जहां पर सुमन के ठहरने की जानकारी मिली. हालांकि उसका कमरा बंद पाया गया. पुलिस को सूचना देने के बाद जब होटल के कमरे का दरवाजा खुलवाया गया तो युवती की फंदे से लटकी हुई लाश मिली.

घटना को लेकर पुलिस का कहना है कि शुरुआती तौर पर यह आत्महत्या का मामला लग रहा है. हालांकि किन परिस्थितियों में यह कदम उठाया गया है उसकी जांच की जाएगी. वहीं दूसरी तरफ शव मिलने के बाद होटल संचालक ने पुलिस को बताया कि सुमन दो नवंबर को यहां ठहरी थी और बहुत कम बाहर निकली थी.

Advertisement

होटल संचालक ने कहा, 'एक दिन पहले दो युवक उससे मिलने आए थे जो उसके कमरे में काफी देर तक रुके थे. उसके बाद सुमन बाहर नहीं निकली. युवक होटल के काउंटर पर कह कर गए थे कि युवती को आराम करने दिया जाए और उसे कोई डिस्टर्ब ना करे.' इसके बाद से ही मृतक सुमन का दरवाजा नहीं खुला. शुक्रवार सुबह परिजन वहां पहुंचे तो पता चला कि उसकी मौत हो चुकी है. अब पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement