बिना हेलमेट जा रहा था बुलेट सवार, कांस्टेबल ने रोका तो चालान मशीन लेकर हुआ फुर्र

जोधपुर में एक ट्रैफिक कांस्टेबल को बुलेट सवार युवक का चालान काटने का प्रयास करना महंगा पड़ गया. दरअसल, बुलेट सवार यहां पुलिसकर्मी की चालान काटने की इलेक्ट्रॉनिक मशीन छीनकर भाग निकला. कांस्टेबल ने उसका पीछा किया लेकिन दौड़ते-दौड़ते वह गिर पड़े. उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया. बता दें, यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.

Advertisement
सीसीटीवी में कैद हुई घटना. सीसीटीवी में कैद हुई घटना.

अशोक शर्मा

  • जोधपुर,
  • 21 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 7:35 AM IST

राजस्थान के जोधपुर में ट्रैफिक पुलिस को बिना हेलमेट पहने बुलेट चला रहे युवक का चालान काटने का प्रयास महंगा पड़ गया. बुलेट सवार युवक हेड कांस्टेबल की इलेक्ट्रॉनिक चालान मशीन को ही छीन कर ले गया. जानकारी के मुताबिक, हेड कांस्टेबल चंपालाल ने बुलेट सवार युवक को रुकवाया और इलेक्ट्रॉनिक मशीन से उसका चालान काटने लगा.

इसी दौरान बुलेट सवार युवक ने उसके हाथ से झपट्टा मारकर मशीन छीन ली और भाग निकला. चंपालाल ने दौड़ कर उसका पीछा करने की कोशिश की, लेकिन इस दौरान वह गिर पड़े. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई है.

Advertisement

पुलिस की टीमें सीसीटीवी के आधार पर बुलेट सवार का पता लगा रही हैं. ट्रैफिक एडीसीपी अनिल कुमार ने बताया कि घटना रविवार शाम करीब 5 बजे की है. इसको लेकर हमने थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. बुलेट ड्राइवर की तलाश की जा रही है. जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा.

कार ड्राइवर ने कांस्टेबल को 600 मीटर तक घसीटा
इससे पहले जोधपुर में ही एक कार ड्राइवर ट्रैफिक पुलिस के कांस्टेबल को करीब छह सौ मीटर तक बोनट पर घसीटता हुआ ले गया था. दरअसल, सीट बेल्ट नहीं पहनने के कारण कांस्टेबल उसका चालान काट रहा था. कार सवार को यह बात पसंद नहीं आई और उसने यह सब कर डाला. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हुआ था. पुलिस ने बताया कि जब कार सवार ने यह हरकत की, तब वहां मौजूद लोगों ने उसे रुकवाया. अगर कार न रुकवाई जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था. हालांकि, पुलिस कांस्टेबल इस घटना में घायल हो गया. उसे तुरंत इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement