'घर आ जाओ, अकेली हूं', मैसेज मिलते ही शादीशुदा महिला के घर पहुंचा प्रेमी और फिर...

Bhilwara News: भीलवाड़ा जिले में एक युवक की जहाजपुर उपखंड के एक गांव की शादीशुदा महिला से इंस्टाग्राम के जरिए दोस्ती हुई थी. जो कि प्यार में बदल गई. इसके बाद महिला ने उसे मैसेज करके कहा, "घर आ जाओ, मैं आज अकेली हूं". इसके बाद युवक उसकी ससुराल जा पहुंचा.

Advertisement
युवती की ससुराल वालों ने युवक को रस्सी से बांधा. युवती की ससुराल वालों ने युवक को रस्सी से बांधा.

aajtak.in

  • भीलवाड़ा ,
  • 10 जून 2023,
  • अपडेटेड 5:12 PM IST

राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में इंस्टाग्राम के जरिए एक युवक को शादीशुदा महिला से प्यार हो गया. इसके बाद वो महिला के बुलाने पर उसकी ससुराल पहुंच गया. उसका ये कदम उस वक्त भारी पड़ गया जब महिला की ससुराल वालों ने उसे पकड़ लिया और रस्सी से बांध दिया. इसके बाद उसके सामने महिला को भी बैठाया गया और सवालों की झड़ी लगा दी गई. 

Advertisement

दरअसल, भीलवाड़ा जिले के जहाजपुर उपखंड के एक गांव के युवक की जहाजपुर उपखंड के एक अन्य गांव की विवाहित महिला से इंस्टाग्राम के जरिए दोस्ती हुई थी. जो कि प्यार में बदल गई. इसके बाद महिला ने उसे मैसेज करके कहा, "घर आ जाओ, मैं आज अकेली हूं". इसके बाद युवक उसकी ससुराल जा पहुंचा. मगर, ससुराल वालों को उसके आने की भनक लग गई और उन्होंने पकड़कर रस्सी से हाथ पैर बांध दिए.

'महिला से पूछा गया कि युवक सही बोल रहा या नहीं'

इसके बाद युवक से पूछा गया, "तू किसके बुलाने पर आया है. साथ ही पास बैठी महिला से पूछा गया कि युवक सही बोल रहा या नहीं". इस घटना का वीडियो भी सामने आया है. 2 मिनट 50 सेकंड के वीडियो में युवक ये भी कहता सुनाई दे रहा है, "मैं इस महिला को रख लूंगा, मतलब नाता विवाह कर लूंगा".  साथ ही वो हाथ जोड़ता नजर आ रहा है और उसके घरवालों से उसकी बात भी करवाई जा रही है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- 'शादी के बाद मैंने उनको टच किया तो बोले- मैं इस लायक नहीं...', दुल्हन की दर्द भरी दास्तां
 

वहीं, इसके बाद युवक और उसकी शादीशुदा प्रेमिका को उसके गांव ले जाया गया. यहां पंचायत बुलाई गई. इस दौरान दोनों से एक बार फिर सवाल किए गए. इसके बाद दोनों की शादी करा दी गई. वहीं, रस्सी से बांधे जाने के मामले में युवक की ओर से पुलिस में कोई शिकायत नहीं दर्ज कराई गई है.

(रिपोर्ट- प्रमोद तिवारी)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement