राजस्थान वीरों की भूमि रही है. यहां मूछ रखना लोगों का शौक रहा है. भरतपुर में हनुमान मंदिर के महंत बाबा जानकीदास 65 साल के हो चुके हैं. वे दाढ़ी वाले चैंपियन बाबा के रूप में जाने जाते हैं. वह अपनी 21 फीट लंबी दाढ़ी से गैस के 2 सिलेंडर उठा लेते हैं.
कुंभ मेले में नागा साधु और अन्य साधुओं के बीच हुई दाढ़ी से वजन उठाने की प्रतियोगिता में बाबा जानकी दास प्रथम आए थे. इसके अलावा मध्यप्रदेश में दाढ़ी से वजन उठाकर बाबा ने प्रतियोगिता जीती और इनाम में मोटरसाइकिल मिली थी.
दरअसल, 65 साल के बाबा जानकीदास ने 30 साल पहले गृह त्याग कर संत मार्ग अपना लिया था. वे हनुमान मंदिर में पूचा-पाठ करते हैं. मथुरा बाईपास पर हनुमान मंदिर के वे महंत हैं. सुबह शाम ध्यान योग करते हैं. जानकीदास राजस्थान के अलावा अन्य प्रदेशों में वजन उठाने की प्रतियोगिता जीत चुके हैं.
सुबह-शाम कसरत करते हैं बाबा
विगत गुरु पूर्णिमा के दिन जब भक्तों की मंदिर पर भीड़ लगी, तो उन्होंने अपनी 21 फीट लंबी दाढ़ी से वहां रखे दो गैस सिलेंडर उठा लिए. बाबा जानकी दास कहते हैं कि मैं ध्यान और योग के साथ हनुमान जी की भक्ति करता हूं. सुबह शाम कसरत भी करता हूं. कई वर्षों से अपनी दाढ़ी से वजन उठाने का अभ्यास किया है. इसके बाद दाढ़ी से वजन उठाने की प्रतियोगिता में भाग लिया और अव्वल रहा.
बाबा बोले- प्रतियोगिता में हमेशा अव्वल रहूंगा
बाबा ने कहा कि भरतपुर लोहागढ़ दुर्ग हमेशा अजेय रहा, जिसे कोई जीत नहीं सका. इसलिए दादी से वजन उठाने की प्रतियोगिता में हमेशा अव्वल आऊंगा और अपने लोहागढ़ दुर्ग का नाम ऊंचा रखूंगा. बाबा ने युवाओं को भी संदेश दिया कि हमेशा योग साधना और कसरत करनी चाहिए, जिससे आप हमेशा स्वस्थ रहेंगे.
सुरेश फौजदार