65 साल के बाबा अपनी 21 फीट लंबी दाढ़ी से उठा लेते हैं 2 गैस सिलेंडर, जानें सेहत का राज?

राजस्थान के भरतपुर में चैंपियन बाबा के नाम से फेमस संत के उम्र 65 वर्ष हो चुकी है. बाबा अपनी दाढ़ी से गैस के 2 सिलेंडर उठा लेते हैं. दाढ़ी से वजन उठाने की प्रतियोगिता में अव्वल रहे हैं. वे हर रोज ध्यान, योग करते हैं. बाबा का कहना है कि युवाओं को रोज कसरत करनी चाहिए, जिससे तन और मन दोनों स्वस्थ रहेगा.

Advertisement
बाबा ने दाढ़ी से उठा लिए 2 गैस सिलेंडर. बाबा ने दाढ़ी से उठा लिए 2 गैस सिलेंडर.

सुरेश फौजदार

  • भरतपुर,
  • 05 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 2:54 PM IST

राजस्थान वीरों की भूमि रही है. यहां मूछ रखना लोगों का शौक रहा है. भरतपुर में हनुमान मंदिर के महंत बाबा जानकीदास 65 साल के हो चुके हैं. वे दाढ़ी वाले चैंपियन बाबा के रूप में जाने जाते हैं. वह अपनी 21 फीट लंबी दाढ़ी से गैस के 2 सिलेंडर उठा लेते हैं.

कुंभ मेले में नागा साधु और अन्य साधुओं के बीच हुई दाढ़ी से वजन उठाने की प्रतियोगिता में बाबा जानकी दास प्रथम आए थे. इसके अलावा मध्यप्रदेश में दाढ़ी से वजन उठाकर बाबा ने प्रतियोगिता जीती और इनाम में मोटरसाइकिल मिली थी.

Advertisement

दरअसल, 65 साल के बाबा जानकीदास ने 30 साल पहले गृह त्याग कर संत मार्ग अपना लिया था. वे हनुमान मंदिर में पूचा-पाठ करते हैं. मथुरा बाईपास पर हनुमान मंदिर के वे महंत हैं. सुबह शाम ध्यान योग करते हैं. जानकीदास राजस्थान के अलावा अन्य प्रदेशों में वजन उठाने की प्रतियोगिता जीत चुके हैं.

सुबह-शाम कसरत करते हैं बाबा

विगत गुरु पूर्णिमा के दिन जब भक्तों की मंदिर पर भीड़ लगी, तो उन्होंने अपनी 21 फीट लंबी दाढ़ी से वहां रखे दो गैस सिलेंडर उठा लिए. बाबा जानकी दास कहते हैं कि मैं ध्यान और योग के साथ हनुमान जी की भक्ति करता हूं. सुबह शाम कसरत भी करता हूं. कई वर्षों से अपनी दाढ़ी से वजन उठाने का अभ्यास किया है. इसके बाद दाढ़ी से वजन उठाने की प्रतियोगिता में भाग लिया और अव्वल रहा.

Advertisement

बाबा बोले- प्रतियोगिता में हमेशा अव्वल रहूंगा

बाबा ने कहा कि भरतपुर लोहागढ़ दुर्ग हमेशा अजेय रहा, जिसे कोई जीत नहीं सका. इसलिए दादी से वजन उठाने की प्रतियोगिता में हमेशा अव्वल आऊंगा और अपने लोहागढ़ दुर्ग का नाम ऊंचा रखूंगा. बाबा ने युवाओं को भी संदेश दिया कि हमेशा योग साधना और कसरत करनी चाहिए, जिससे आप हमेशा स्वस्थ रहेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement