जोधपुर: बंद समर्थकों ने दुकानदार पर उड़ेल दिया गर्म तेल, दोनों पैर जख्मी

राजस्थान के जोधपुर में भारत बंद के दौरान दुकानों को बंद कराने निकले प्रदर्शनकारियों ने एक दुकान में खौल रहे तेल की कढ़ाई उलट दी. इस घटना में दुकानदार घायल हो गया. इसके बाद घटना के विरोध में स्थानीय लोग धरना पर बैठ गए.

Advertisement
बंद समर्थकों ने दुकानदार पर उड़ेल दिया गर्म तेल बंद समर्थकों ने दुकानदार पर उड़ेल दिया गर्म तेल

अशोक शर्मा

  • जोधपुर,
  • 21 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 3:50 PM IST

भारत बंद के दौरान जोधपुर शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी बंद का व्यापक असर रहा. हालांकि, कई छोटे कस्बे और गांव में लोगों ने दुकानें भी खोली. बालेसर क्षेत्र के सोमेसर गांव में बंद करवाने वालों ने जबरदस्ती दुकानों को बंद कराया. इस दौरान एक दुकान में कढ़ाई में खौल रहे तेल को दुकानदार पर उड़ेल दिया गया. इससे दुकानदार जख्मी हो गया.

Advertisement

सोमेसर में जब बंद समर्थकों और एक पकौड़े की दुकान चलाने वाले के बीच आपस में विवाद  हो गया. इस दौरान कुछ बंद समर्थकों ने दुकान में पकौड़े तलने के लिए चढ़ी कढ़ाई को उलट दिया. इस वजह से उसमें खौल रहा तेल दुकानदार पर गिर गया. इसके चलते उसके दोनों पैर बुरी तरह से जलकर जख्मी हो गए.

घटना से नाराज लोग धरना पर बैठे
इस घटना से नाराज लोगों ने गांव में प्रदर्शन शुरू कर दिया. जानकारी मिलने पर एसपी मौके पर पहुंचे. ग्रामीणों ने घटना को लेकर विरोध जताया और आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग करने लगे. पुलिस ने लोगों को शांत कर कार्रवाई का भरोसा दिया. लेकिन ग्रामीण धरने पर बैठ गए. 

पकौड़े बनाने वाले की पलट दी रेहड़ी
जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि बंद करवाने के लिए कुछ युवक गांव से शेरगढ़ जा रहे थे. इस दौरान पकौड़े बनाने वाले से उनकी बहस हो गई. इस दौरान कढ़ाई का तेल राकेश पुत्र रामलाल जैन के पैर पर गिर गया. इससे वह घायल हो गया. उसका प्राथमिक उपचार करने के बाद बालेसर के लिए रवाना कर दिया गया. 

Advertisement

गांव में फिलहाल शांति है. जोधपुर ग्रामीण एसपी धर्मेंद्र सिंह यादव ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आरोपियों के धर-पकड़ के लिए छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement