राजस्थान में सरकारी राशन लेने की अजीब शर्त... कंबल या तौलिया साथ लाओ, वरना नहीं होगी आई स्कैनिंग

राजस्थान के जोधपुर में राशन लेने के लिए अब कंबल या तौलिया साथ लाना जरूरी हो गया है. यह अजीब शर्त इसलिए लागू की गई, क्योंकि बिना अंधेरे के आई स्कैन मशीन सही काम नहीं करती. राशन विक्रेताओं ने फरमान जारी किया है कि लाभार्थियों को खुद अंधेरे की व्यवस्था करनी होगी.

Advertisement
सरकारी राशन के लिए ओढ़ना पड़ता है कंबल. सरकारी राशन के लिए ओढ़ना पड़ता है कंबल.

अशोक शर्मा

  • जोधपुर ,
  • 05 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 4:19 PM IST

राजस्थान के जोधपुर में उचित मूल्य की दुकानों पर राशन लेने के लिए अब कंबल या तौलिया साथ लाना जरूरी हो गया है. यह अजीब शर्त इसलिए लागू की गई, क्योंकि बिना अंधेरे के आई स्कैन मशीन सही काम नहीं करती. राशन विक्रेताओं ने फरमान जारी किया है कि लाभार्थियों को खुद अंधेरे की व्यवस्था करनी होगी. नतीजतन, लोग घर से कंबल-तौलिया लेकर दुकानों पर पहुंच रहे हैं और सिर ढककर आई स्कैन और थंब इंप्रेशन की प्रक्रिया पूरी कर राशन ले रहे हैं.

Advertisement

धूप में दिक्कत, अंधेरे की शर्त
जोधपुर के कई वार्डों में राशन दुकानें खुले में चलती हैं, जहां धूप के कारण आई स्कैनर बार-बार Error दिखाता है. राशन विक्रेता बाहर काउंटर लगाकर बैठते हैं, जिससे यह समस्या बढ़ जाती है. 

एक विक्रेता ने बताया, "बिना अंधेरे के स्कैन सही नहीं होता. बार-बार एरर आने से समय बर्बाद होता है. इसलिए लोगों को कंबल लाने को कहा गया." लोग सिर ढककर तकनीकी प्रक्रिया पूरी कर रहे हैं, ताकि राशन लेने में देरी न हो.

विभाग का बयान
जोधपुर के डीएसओ द्वितीय अश्वनी गुर्जर ने कहा, "मुझे नहीं पता कि लोग कंबल ओढ़कर राशन ले रहे हैं, लेकिन आई स्कैनर अंधेरे में बेहतर काम करता है. शायद इसलिए लोग ऐसा करते हों." उन्होंने माना कि यह तकनीकी जरूरत पूरी प्रदेश में लागू है, लेकिन धूप में चलने वाली दुकानों पर यह परेशानी ज्यादा है. देखें Video:- 

Advertisement

अंधेरे का कोना बनाने की चुनौती
लोगों की इस परेशानी का हल दुकानों पर अंधेरा कोना बनाना हो सकता है, लेकिन राशन दुकानें इतनी बड़ी नहीं होतीं कि ऐसी व्यवस्था हो सके. एक लाभार्थी ने कहा, "सरकार का नियम है तो मानना पड़ता है, लेकिन यह अजीब लगता है." विक्रेताओं का कहना है कि जब तक दुकानों में अंधेरे की व्यवस्था नहीं होगी, यह तरीका ही अपनाना पड़ेगा.

फर्जीवाड़ा रोकने की तकनीक
सरकार ने राशन में फर्जीवाड़ा रोकने के लिए थंब इंप्रेशन और आई स्कैन अनिवार्य किया है. इसके लिए नई POS मशीनें दी गई हैं. लेकिन धूप में स्कैनर की खराबी ने यह अनोखी स्थिति पैदा कर दी है. जोधपुर में लोग तकनीक के साथ तालमेल बिठाने के लिए कंबल-तौलिया ढो रहे हैं, जो इस व्यवस्था की व्यावहारिकता पर सवाल उठाता है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement