राजस्थान में बाड़मेर जिले के सिंधासवा हरणियान गांव से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. एक परिवार अपनी बेटी को पढ़ाना चाहता है, लेकिन रिश्तेदार और पंच परिवार पर 18 वर्षीय लड़की की शादी करने का दबाव बना रहे हैं. ऐसा नहीं करने पर पंचों ने परिवार को समाज से बहिष्कार करने की धमकी दी. साथ ही उन्हें बताया गया कि बात नहीं मानने पर 15 लाख रुपये जुर्माना देना होगा. ऐसे में परेशान होकर माता-पिता और बेटी ने बाड़मेर एसपी से मुलाकात कर इन लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है.
हरणियान गांव की कॉलेज में प्रथम वर्ष के पढ़ने वाली 18 वर्षीय सूरज ने बताया कि उसके रिश्तेदार और जातीय पंच उसकी शादी के लिए जबरदस्ती कर रहे हैं. वे लोग परिवार को धमका रहे हैं. वह अभी पढ़ना चाहती है और अपना भविष्य बनाना चाहती है. सूरज के पिता कानाराम देवासी बेंगलुरु में मजदूरी करते हैं.
पिता के मुताबिक, बुजुर्गों ने बचपन में उसकी बेटी की सगाई कर दी थी. जब उन्हें पता चला कि लड़का नशेड़ी है, तो उन्होंने शादी से साफ मना कर दिया. मेरी बेटी पढ़ना चाहती है और अभी शादी नहीं करना चाहती. कुछ रिश्तेदार और समाज के लोग उसी घर में बेटी की शादी करने का दबाव बना रहे हैं. बात नहीं मानने पर पंच समाज से बहिष्कृत करने और 15 लाख रुपये जुर्माना वसूलने की धमकी दे रहे हैं.
मामला पुलिस के संज्ञान में आने के बाद बाड़मेर के एएसपी नरपत सिंह जैतावत ने संबंधित थानाधिकारी को जांच के लिए निर्देश दिया है. साथ ही शादी का दबाव बना रहे लोगों पर उचित कार्रवाई करने को कहा है.
दिनेश बोहरा