पंच का अजब फरमान! बेटी की शादी हमारी पसंद के लड़के से करो, नहीं तो देना होगा 15 लाख जुर्माना

Rajasthan News: बाड़मेर में पंचों का अजब फरमान सामने आया है. बेटी की अभी शादी नहीं करने पर एक परिवार को अल्टीमेटम देते हुए पंचों ने 15 लाख रुपये जुर्माना और समाज से बॉयकॉट करने की धमकी दी है.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो

दिनेश बोहरा

  • बाड़मेर,
  • 04 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 11:52 PM IST
  • लड़की की शादी करने का बना रहे दबाव
  • पीड़ित परिवार ने पुलिस से मांगी मदद

राजस्थान में बाड़मेर जिले के सिंधासवा हरणियान गांव से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. एक परिवार अपनी बेटी को पढ़ाना चाहता है, लेकिन रिश्तेदार और पंच परिवार पर 18 वर्षीय लड़की की शादी करने का दबाव बना रहे हैं. ऐसा नहीं करने पर पंचों ने परिवार को समाज से बहिष्कार करने की धमकी दी. साथ ही उन्हें बताया गया कि बात नहीं मानने पर 15 लाख रुपये जुर्माना देना होगा. ऐसे में परेशान होकर माता-पिता और बेटी ने बाड़मेर एसपी से मुलाकात कर इन लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है.

Advertisement

हरणियान गांव की कॉलेज में प्रथम वर्ष के पढ़ने वाली 18 वर्षीय सूरज ने बताया कि उसके रिश्तेदार और जातीय पंच उसकी शादी के लिए जबरदस्ती कर रहे हैं. वे लोग परिवार को धमका रहे हैं. वह अभी पढ़ना चाहती है और अपना भविष्य बनाना चाहती है. सूरज के पिता कानाराम देवासी बेंगलुरु में मजदूरी करते हैं.

पिता के मुताबिक, बुजुर्गों ने बचपन में उसकी बेटी की सगाई कर दी थी. जब उन्हें पता चला कि लड़का नशेड़ी है, तो उन्होंने शादी से साफ मना कर दिया. मेरी बेटी पढ़ना चाहती है और अभी शादी नहीं करना चाहती. कुछ रिश्तेदार और समाज के लोग उसी घर में बेटी की शादी करने का दबाव बना रहे हैं. बात नहीं मानने पर पंच समाज से बहिष्कृत करने और 15 लाख रुपये जुर्माना वसूलने की धमकी दे रहे हैं.

Advertisement

मामला पुलिस के संज्ञान में आने के बाद बाड़मेर के एएसपी नरपत सिंह जैतावत ने संबंधित थानाधिकारी को जांच के लिए निर्देश दिया है. साथ ही शादी का दबाव बना रहे लोगों पर उचित कार्रवाई करने को कहा है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement