राजस्थान के जयपुर से एटीएम लूटने का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. एक शख्स एटीएम (ATM) लूटने के लिए बैंक की अच्छी खासी नौकरी छोड़ दी. इसके बाद अपने दोस्त के साथ मिलकर ATM लूटने की प्लानिंग रची. फिर बड़ी आसानी से 15 लाख 19 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए. हालांकि, पुलिस ने 24 घंटे के भीतर ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
जयपुर नॉर्थ डीसीपी राशि डूडी डोगरा ने बताया कि 10 जूलाई को रामगंज बाजार में बैंक ऑफ इंडिया के ATM से छेड़छाड़ की सूचना मिली. इसके बाद रामगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची. फिर पता चला दो शातिर युवक एटीएम से 15 लाख 19 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए हैं. इसके बाद आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए और एक आरोपी रोहिताश कुम्हार को गिरफ्तार किया गया.
ये भी पढ़ें- 'डकैती' में कारोबारी का नाबालिग बेटा ही निकला मास्टरमाइंड, ऑनलाइन सट्टा और मौज-मस्ती के लिए रचा षड्यंत्र!
दोनों के कब्जे से लूट की पूरी राशि बरामद
बता दें कि आरोपी रोहिताश उसी ATM के बैंक में काम करता था. उसने ही अपने हरियाणा के दोस्त रोहिताश सिंह को साथ लेकर ATM लुटा था, जिसके बाद पुलिस ने हरियाणा से आरोपी रोहिताश सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया. फिर दोनों के कब्जे से लूट की पूरी राशि बरामद कर ली. पुलिस पूछताछ में पता चला कि घटना का मास्टरमाइंड रोहिताश कुम्हार है, जिसे बैंक में नौकरी करने के कारण ATM के संबंधित पूरी जानकारी थी.
कुछ दिन पहले ही बैंक से छोड़ दी थी जॉब
उसने ही ATM लूटने की प्लानिंग के तहत कुछ दिन पहले ही बैंक से जॉब छोड़ दी थी. इसके बाद अपने दोस्त रोहिताश सिंह को भी साजिश में शामिल कर रामगंज मार्केट में बैंक ऑफ इंडिया के ATM पर दोनों पहुंचे. फिर रोहिताश कुम्हार ने आसानी से पासवर्ड डालकर कैश बॉक्स खोल लिया और लूट को अंजाम दिया, क्योंकि बैंक में काम करने के कारण रोहिताश कुम्हार को ATM के कैश बॉक्स का पासवर्ड पहले से पता था.
पहचान छुपाने के लिए पहना हेलमेट
हालांकि, लूट के दौरान दोनों आरोपी पहचान छुपाने के लिए हेलमेट पहनकर आया था. मगर, पुलिस ने CCTV फुटेज में दिखे हुलिए के आधार पर दोनों को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया.
विशाल शर्मा