रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव, मरने से पहले आया था लाइव, पत्नी और उसके प्रेमी पर आरोप

राजस्थान के अलवर शहर में ईटाराणा रेलवे ट्रैक पर एक युवक का शव पड़ा हुआ मिला. मामले की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को घटना की जानकारी दी. बताया जाता है कि मौत से पहले युवक इंस्टाग्राम पर ऑनलाइन आया व उसने रील बनाई, लेकिन बाद में वो डिलीट हो गई. परिजन ने पत्नी और उसके दोस्त व प्रेमी पर हत्या का आरोप लगाया है.

Advertisement
मृतक की फाइल फोटो मृतक की फाइल फोटो

हिमांशु शर्मा

  • अलवर,
  • 27 मई 2024,
  • अपडेटेड 3:10 PM IST

अलवर के एक युवक का शव रेलवे ट्रैक पर बरामद हुआ है. मरने से पहले वह इंस्टाग्राम पर लाइव आया था. वह रील अब डिलीट हो गया है. बताया जाता है कि दारूकूटा मोहल्ले में रहने वाले रूपक सेठी का पत्नी से विवाद चल रहा था. पत्नी मायके में रहती है. पत्नी के दोस्त व प्रेमी आए दिन रूपक व उसके परिजनों को धमकी देते थे. परिजनों का कहना है कि पत्नी से मृतक का लंबे समय से विवाद चल रहा था. पत्नी के दोस्त दो-तीन बार उस पर हमला कर चुके थे. मौत से पहले भी आरोपियों ने मृतक के साथ जमकर मारपीट की.

Advertisement


परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की. पुलिस ने हत्या की धाराओं में एफआईआर दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. परिजनों ने बताया कि 15 मई को कुछ युवक उसकी दुकान पर गए और जान से मारने की धमकी देते हुए रूपक के साथ मारपीट की. इस पर परिजनों ने मामले की लिखित शिकायत पुलिस को दी. पुलिस ने एफआईआर दर्ज की, लेकिन मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई. 

पत्नी और उसके प्रेमी पर आरोप
इसके बाद से लगातार आरोपी रूपक को धमकी दे रहे थे. घटना से पहले आरोपियों ने रूपक व उसके भाई के साथ मारपीट की थी. आरोपियों ने चाकू और बर्फ तोड़ने वाले सूए से रूपक व उसके भाई पर हमला किया. इस दौरान रूपक और उसका भाई किसी तरह से बचकर कोतवाली थाना पुलिस के पास पहुंचे, लेकिन मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की. उल्टा रूपक उसके भाई को थाने से भगा दिया.

Advertisement

मौत से पहले इंस्टाग्राम पर आया था लाइव
इसके बाद रूपक ने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर रील बनाई और पूरे मामले की जानकारी दी. अगले दिन रूपक का शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा हुआ मिला. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया और राजीव गांधी सामान्य अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. परिजनों ने शव लेने से मना कर दिया. उन्होंने कहा कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होगी वो पोस्टमार्टम नहीं करेंगे और शव भी नहीं लेंगे.

मामले की जानकारी पुलिस अधिकारियों को मिली और कुछ ही देर में पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. उन्होंने परिजनों को समझाया और मामले में हत्या की धाराओं में एफआईआर दर्ज की. साथ ही आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया।. इसके बाद परिजन शव लेने के लिए तैयार हुए. शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया.

कई बार पत्नी के दोस्तों ने की थी मारपीट
इस घटना में मृतक की दुकान के आसपास रहने वाले लोगों ने बताया कि हमलावर रूपक पर हमला कर चुके हैं. उसकी पत्नी के चलते यह विवाद हो रहा था. पत्नी के दोस्त व प्रेमी रूपक को परेशान कर रहे थे. पत्नी अभी मायके में रहती है. तो वहीं परिजनों ने कुछ युवकों पर हत्या का आरोप लगाते हुए उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.

Advertisement

 पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है. अभी तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. इस घटना के बाद पुलिस के सामने कई ऐसे सवाल हैं. जिनके जवाब पुलिस तलाश रही है. मरने से पहले रूपक ने अपनी रील में आखिर क्या कहा. रूपक की मौत कैसे हुई. क्या इस घटना में उसकी पत्नी का भी हाथ है। ऐसे कई सवाल हैं, जो पुलिस के सामने पहेली बनी हुई है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement