घर में मृत मिले मां-बेटे, हमेशा अंदर ही रहते थे बंद, खाने के लिए लगवा रखा था टिफिन

राजस्थान के अलवर में एक घर में बुजुर्ग मां और बेटे का शव बरामद हुआ. दोनों घर में अलग-अलग कमरों में पड़े हुए थे. बताया जाता है कि मां-बेटे खुद को घर में बंद रखते थे. पड़ोसियों से भी बात नहीं होती थी. यहां तक की खाना भी बाहर से लगा रखा था. जानकारी यह भी है कि बुजुर्ग महिला का 40 वर्षीय बेटा मानसिक रूप से कमजोर था.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर

हिमांशु शर्मा

  • अलवर,
  • 30 मई 2024,
  • अपडेटेड 2:04 PM IST

अलवर के थानागाजी कस्बे में शिव कॉलोनी स्थित एक घर में बुजुर्ग मां व बेटे का शव पड़ा हुआ मिला. मामले की सूचना मिलते ही कस्बे में हड़कंप मच गया. बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए. मामले की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को अपने कब्जे में लिया और मेडिकल बोर्ड से दोनों के शवों का पोस्टमार्टम करवाया गया. अभी तक मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है.

Advertisement

अलवर के थानागाजी कस्बे स्थित प्रतापगढ़ रोड पर शिव कॉलोनी के घर में शांति देवी उर्फ सोनी देवी उम्र 80 साल अपने बेटे साधुराम पुत्र राम सहाय उम्र 40 साल के साथ रहती थी. मृतक का रिश्ते में लगने वाला भांजा भूपेश शर्मा को गेहूं आटा चक्की पर पिसवाने के लिए जाना था. इस लिए भूपेश सोनी देवी के घर पहुंचा. घर में टीनशेड के नीचे महिला खाट पर लेटी हुई थी. भूपेश ने सोनी देवी को हिलाया तो वो कुछ नहीं बोली.

 इस पर भूपेश भागकर घर के अंदर पहुंचा. घर के कमरे में साधु राम का शव खाट पर पड़ा हुआ था. भूपेश ने तुरंत मामले की सूचना पुलिस को दी. कुछ ही देर में पुलिस मौके पर पहुंची. घटना की जानकारी आग की तरह आसपास के इलाके में फैल गई. क्षेत्र के लोग मौके पर जमा हो गए. पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में ले लिया व मौके पर एफएसएल टीम को बुलाया. एफएसएल टीम ने पहुंचकर जांच पड़ताल की व साक्षय जुटाए. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है. अभी तक मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है.

Advertisement

थानागाजी थाने के एसएचओ राजेश मीणा ने बताया कि दोनों के शवों का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया गया है. घर पर मां व बेटे अकेले रहते थे. उनके रिश्तेदारों को घटना की जानकारी दी गई है. रिश्तेदार के आने पर शवों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा. पुलिस ने कहा कि बेटा मानसिक रूप से कमजोर था. घर पर मां ने बेटे के खाने के लिए टिफिन लगवा रखा था. दोनों ज्यादातर समय घर में अंदर ही रहते थे. दोनों पड़ोस के लोगों से बात भी नहीं करते थे

इस संबंध में पुलिस ने आसपास के लोगों के बयान दर्ज किए हैं. साथ ही मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.  पुलिस ने कहा कि शुरुआती जांच पड़ताल में विषाक्त पदार्थ खाने से मौत होना प्रतीत हो रहा है. ऐसे में सवाल उठता है कि विषाक्त पदार्थ मां बेटे ने खुद से खाया या उनको किसी ने दिया. ऐसे कई सवाल है जो पुलिस के जेहन में घूम रही है. यह घटना पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement