राजस्थान के हनुमानगढ़ में एक कार के नहर में गिर जाने की वजह से तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि सोमवार सुबह राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में एक कार इंदिरा गांधी नहर में गिर गई जिससे 48 वर्षीय एक व्यक्ति, उसके बेटे और पोते की मौत हो गई.
उन्होंने बताया कि मरगूब आलम अपने सबसे छोटे बेटे मोहम्मद सानिब अली (16) और पोते मोहम्मद हसनैन (3) के साथ कार से जा रहे थे तभी कार अनियंत्रित हो गई और राठी खेड़ा तलवाड़ा झील के पास नहर में गिर गई.
पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार को सौंप दिया गया है. SDRF टीम और लोकल गोताखोरों ने मिलकर करीब साढ़े 3 घंटे की मशक्कत के बाद तीनों के शवों को बाहर निकाला. स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि ड्राइवर सीट पर बैठे इमाम मरगूब आलम ने मोबाइल से वीडियो बना रहे थे. तभी कार नहर में जा गिरी.
हादसे की सूचना मिलते ही तहसीलदार चंदन पंवार, संगरिया डीएसपी करण सिंह मान अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की. ASI हंसराज ने बताया कि इमाम मरगूब अपने बेटे को कार चलाना सिखा रहे थे. सुबह करीब 8 बजे वो गांव तलवाड़ा झील के पास इंदिरा गांधी नहर पुल के नीचे पहुंचे और वीडियो बनाने लगे. इसी दौरान कार अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी
कुंड में डूबने से दो लोगों की मौत
वहीं एक अन्य घटना में गलता कुंड में स्नान करते समय दो चचेरे भाई डूब गए जिससे उनकी मौत हो गई. जयपुर शहर से लगभग 10 किमी दूर स्थित गलता कुंड धार्मिक महत्व रखता है और भक्त इसके पानी में पवित्र स्नान करने के लिए यहां आते हैं.
सहायक पुलिस आयुक्त (उत्तर) हरिशंकर शर्मा ने बताया कि सवाई माधोपुर निवासी सोनी कोली (20) और राहुल कोली (23) नहाने के लिए गलता कुंड में कूद गये और गहरे पानी में फंसकर डूब गये. दोनों भाई कानोता के मीना पालड़ी में रहते थे. उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है.
गुलाम नबी