हिमालय की वादियों में उत्तर की तरफ चीन हिंदुस्तान के खिलाफ साजिशें रच रहा है तो दक्षिण की तरफ भारत कमर कसकर तैयार है कि दुश्मन नहीं सुधरा तो मुंहतोड़ जवाब देंगे. डोकलाम पर चीन भारत को डराने में लगा है और भारत इस पर अंगद की तरह कदम जमाकर खड़ा हो गया है. आजतक के कार्यक्रम 'विशेष' में देखिये डोकलाम को लेकर जारी संग्राम की पूरी कहानी...