दुनिया का सबसे खुंखार, सबसे खतरनाक आतंकी अबू बकर अल बगदादी तो 6 दिन पहले ही मारा गया, लेकिन उसके आतंक को मारा जाना अभी बाकी है. उसकी मौत के बाद आईएसआईएस ने जिसको सरगना बनाया उसको भी अमेरिकी सैनिकों ने मार गिराया. लेकिन अब आईएस ने ऐसे आतंकी को अपना नया बगदादी बनाया है जो बहुत खतरनाक माना जाता है.