दिल्ली के तुर्कमान गेट पर फैज़ इलाही मस्जिद के पास अतिक्रमण हटाने गई पुलिस टीम पर भीड़ ने पत्थरबाजी की. पुलिस ने अब तक ग्यारह पत्थरबाजों को गिरफ्तार किया है और तीस से ज्यादा आरोपियों की पहचान की है. भीड़ को भड़काने में सोशल मीडिया का बड़ा रोल सामने आया है, खासकर यूट्यूबर सलमान पर आरोप हैं. दिल्ली पुलिस हिंसा फैलाने वाले व्हाट्सएप ग्रुप्स और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स की तलाश कर रही है. मामले में कई विपक्षी नेता और सोशल मीडिया पोस्ट चर्चा में हैं.