थाईलैंड-कंबोडिया सीमा पर युद्ध जारी है. रॉकेट, बम और ड्रोन हमलों से लाखों लोग प्रभावित हुए. थाईलैंड ने 12 सीमावर्ती शहर खाली कराकर लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा. कंबोडियाई हमलों में थाईलैंड में 12 लोगों की मौत हो गई. थाईलैंड का आरोप है कि कंबोडिया जानबूझकर नागरिक और मानवीय स्थलों को निशाना बना रहा है. देखें विशेष.