वक्फ बिल को समर्थन देना जेडीयू के लिए गले की फांस बन गया है. बिहार चुनाव करीब आता जा रहा है और समय बीतने के साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मुसीबत बढ़ती जा रही है. JDU में मुस्लिम नेताओं के विरोध की आवाज तेज हुई. सियासी पंडित ये समीकरण परखने में लगे हैं कि क्या नीतीश का वक्फ बिल वाला दांव सही बैठेगा. देखें न्यूज बुलेटिन.