उत्तराखंड के देहरादून में मौसम का मिजाज बदल गया. यहां के मालदेवता के पास बादल फटने से सांग नदी में अचानक बाढ़ आ गई. नदी में आए फ्लैश फ्ल़ड की वजह से कई लोग वहां फंस गए. ये लोग पिकनिक मनाने गए थे, तभी बाढ़ आ गई. नदी की तेज धारा में सबकुछ बह गया. गनीमत रही कि समय रहते सभी लोग किनारे की ओर भाग गए.