Alia Bhatt-Ranbir Kapoor Wedding: फिल्मी परदे पर दिखने वाला एक जोड़ा आज असल जिंदगी में भी एक अफसाना बन गया. बॉलीवुड की जगमगाती दुनिया का एक अफसाना अपनी मुकम्मल मंजिल पर पहुंचकर मुहब्बत का नया फसाना लिख गया है. फिल्मी दुनिया के मोस्ट एलेजिबल बैचलर और कपूर खानदान के चिराग रणबीर कपूर और महेश भट्ट की लाडली आलिया भट शादी के सात फेरे लिए. पहले तो रणबीर और आलिया एक दूसरे की जिंदगी में बहार बनकर आए और अब दोनों हमेशा के लिए एक दूजे के हो गए। यूं तो शादी चंद खास मेहमान ही आए थे लेकिन सात फेरों के बाद दोनों अपने फैन्स से रुबरु हुए. देखें वीडियो.