कोलकाता में लॉ छात्रा के साथ गैंगरेप के बाद सियासी घमासान जारी है. बीजेपी ने ममता सरकार पर हमला बोला और कहा कि 'जिस प्रदेश में महिला मुख्यमंत्री है, वहां महिलाओं के प्रति संवेदनशीलता क्यों नहीं है?' दिल्ली में 20 साल के यश की हत्या पर पुलिस और परिवार की थ्योरी अलग-अलग है; पुलिस इसे रोडरेज मान रही है जबकि परिवार लव एंगल और साजिश का आरोप लगा रहा है.