असम की बारपेटा सीट पर कांग्रेस और लेफ्ट पार्टी का दावा मजबूत है, जिसने इसे बीजेपी के लिए कठिन बना दिया है. बीजेपी ने 2014 और 2019 के चुनावों में असम में अच्छा प्रदर्शन किया था, लेकिन बारपेटा सीट अब तक उनकी पकड़ में नहीं आ पाई है. ऐसे में इस "सीट सुपरहिट" पर क्या BJP रच पाएगी इतिहास? देखें.