Biparjoy Cyclone: गुजरात के तट से टकराने के बाद चक्रवात बिपरजॉय राजस्थान की ओर बढ़ रहा है. गुजरात तट से टकराने के बाद हवा की स्पीड कम हो गई है. वहीं, चक्रवात के चलते कच्छ और सौराष्ट्र के इलाकों में तूफानी हवाएं चल रही हैं.
Maharashtra and Rajasthan are on high alert even as the cyclone is on its way to recede. Watch this video to know more.