अमेठी और रायबरेली कांग्रेस के लिए साख की लड़ाई हो गई है. प्रियंका गांधी भाई राहुल को जिताने के लिए मोर्चा संभाले हुए है. वहीं, राहुल रायबरेली से जुड़े इमोश्नल वीडियो मां के साथ सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं. ये सारी कोशिश अमेठी-रायबरेली से गांधी परिवार के करीबी रिश्ते दिखाने के लिए हो रही है. देखें सीट सुपरहिट.