बिहार के मुजफ्फरपुर में एक गांव ऐसा है, जहां लाखों चमगादड़ रहते हैं और इस गांव को कभी छोड़कर नहीं जाते. मान्यता है कि एक बार जब चमगादड़ इस गांव को छोड़कर चले गए थे तो इस गांव में अकाल पड़ गया था. इतना ही नहीं बिहार के इस गांव में लोग रात के समय चमगादड़ का नाम नहीं लेते. मुजफ्फरपुर के इस गांव में लोगों की मान्यता है कि जो चमगादड़ यहां रहते हैं वो महादेव का आशीर्वाद है. आखिर क्या है पूरा मामला, जानने के लिए देखिए हमारी ये खास पेशकश.