यह वीडियो संभल और बनारस के दो हत्या कांडों की कहानी बताता है जहां दो अलग-अलग महिलाओं और पुरुषों के शव टुकड़ों में पाए गए. संभल में राहुल की हत्या की गुत्थी उसकी पत्नी रूबी और उसके प्रेमी गौरव के नाम उजागर हुई. वहीं बनारस में लक्ष्मी मिश्रा की हत्या उसके पति प्रदीप ने की. पुलिस ने दोनों मामलों में हत्या के सबूत जुटाए हैं और चार्जशीट तैयार कर रही है. यह वीडियो हत्या की जांच, रहस्य और पुलिस की कार्रवाई का ब्योरा प्रस्तुत करता है.