कानपुर की अदालत ने कुशाग्र कनोडिया हत्याकांड में आरोपी ट्यूशन टीचर रचिता वत्स और उनके दो साथियों को उम्र कैद की सजा सुनाई है. तीन साल पहले हुई इस घटना में कुशाग्र को अगवा कर उसकी हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने आरोपियों को पकड़कर कोर्ट में सबूत पेश किए. कुशाग्र के परिवार ने फांसी की मांग की लेकिन कोर्ट ने इसे rarest of rare मामला न मानते हुए आजीवन सजा दी. देखें वारदात.