हरियाणा में चुनावी महाभारत का मैदान सज चुका है. मुद्दों के चौतरफा दावों के पासे फेंके जा रहे हैं. सियासी परिवारों के लोग एक-दूसरे पर आरोपों के तीर ताने आमने-सामने खड़े हैं. निर्दलीयों की भी अहम भूमिका है. क्या है हरियाणा की 90 सीटों का समीकरण? क्या है जनता के चुनावी मुद्दे? देखें 'श्वेतपत्र'.