देश में कोरोना की रफ्तार डराने वाली है, नए केस 2 लाख 64 हजार पार हो चुके हैं और 219 मरीजों की मौत हो गई है. महाराष्ट्र में 1 दिन में 46 हजार से ज्यादा नए संक्रमित मिले हैं, मुंबई में 24 घंटे में कोरोना के 13 हजार 702 नए मरीज सामने आए, संक्रमण दर 21 फीसदी हुई है. दिल्ली में 24 घंटे में सामने आए 28 हजार 867 नए मामले सामने आये हैं. दिल्ली से सटे इलाकों में भी कोरोना का संक्रमण तेज है, नोएडा में 1813 संक्रिमत पाए गए हैं, 11 हजार से ज्यादा एक्टिव केस हैं. उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 14 हजार 765 नए मामले सामने आये हैं और एक दिन में छह लोगों की मौत हुई है. PGI रोहतक कोरोना का हाट स्पॉट बन गया है, एक हफ्ते में 230 हेल्थवर्कर्स पॉजिटिव पाए गए हैं. देखें शतक आजतक.
The speed of corona is out of control in the country, new cases reported in the last 24 hours are 2 lakh 64 thousand, and 219 patients have died. In Maharashtra, more than 46 thousand new corona patients have been found in 1 day. In Delhi, 28,867 new cases have been reported in 24 hours. Watch Shatak Aaj Tak.