केंद्र सरकार के खिलाफ किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी है. कल किसानों के साथ सरकार की बातचीत प्रस्तावित है, जिस पर सरकार मंथन कर रही है. बातचीत से पहले किसानों ने सरकार को चिट्ठी लिखी है. किसानों ने साफ कर दिया है कि सिर्फ तीनों कानूनों को रद्द करने और एमएसपी की लिखित गारंटी पर बातचीत होगी. किसानों के साथ बातचीत से पहले गृह मंत्री अमित शाह से पीयूष गोयल, नरेंद्र सिंह तोमर और सोमपाल ने मुलाकात की. सरकार के प्रस्तावित बातचीत के मद्देनजर किसानों ने ट्रैक्टर रैली को टाल दिया है. देखें शतक, श्वेता सिंह के साथ.
Samyukt Kisan Morcha, a united front of 40 farmer unions, has written a letter to Union Agriculture Secretary Sanjay Aggarwal, formally accepting the invitation for a meeting on December 30. Watch video.