आजतक ने 2020 के सबसे तेज अवॉर्ड का ऐलान किया, जिसमें पीएम मोदी देश के सबसे तेज राजनेता, सीएम योगी सबसे तेज मुख्यमंत्री, रोहित शर्मा देश के सबसे तेज क्रिकेटर, सोनू सूद सबसे तेज अभिनेता, कंगना रनौत सबसे तेज हीरोइन बनीं. वहीं, सरकार और किसानों के बीच पांच घंटे की माथापच्ची के बाद चार में से दो विषयों पर रजामंदी बनी. सरकार पराली और बिजली के मुद्दे को लेकर किसानों की मांग मानने के लिए तैयार है. हालांकि किसान बैठक में तीनों कानूनों को वापस लेने पर अड़े रहे. MSP के मुद्दे पर भी कोई बात नहीं बनी. ऐसी ही अन्य ताजा और अहम खबरों के लिए देखते रहें शतक आजतक.
The sixth round of talks between the Centre and farmers' union leaders over farm laws concluded on Wednesday. The next meeting is scheduled to take place on January 4 since consensus was achieved on only two issues. Here are some top developments as crucial talks concluded. For more news updates keep watching Shatak Aajtak.