पुतिन के राजकीय डिनर को बेहद खास बनाया गया है. यहां भारत और रूस की दोस्ती का दम देखने को मिलेगा. ज्वाइंट मिलिट्री बैंड भारत और रूस के गाने प्रस्तुत कर रहा है. मेन्यू की बात करें तो यहां दोनों देशों के व्यंजन शामिल किए गए हैं. कश्मीरी वाजवान और रूसी बोरश्च जैसी डिशों को शामिल किया गया है. देखें शंखनाद.