'इश्कबाज' में तो आज इश्क के फूल खिले हैं, एक तरफ अनिका-शिवाय हैं और दूसरी तरफ रुद्र-भव्या का हथकड़ी वाला रोमांस परवान चढ़ा हुआ है. इनका रोमांस भी बेमिसाल है चारों तरफ कैंडल हैं और बीच में ये लोग प्यार का फूल खिला रहे हैं. वहीं आगे 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में भी नायरा अपने रोमांटिक अंदाज में नजर आ रही हैं. इस पूरे वीडियो में देखें टीवीपुर में क्या खास रहा...