छोटे पर्दे पर नारी शक्ति के सम्मान में 'जी फैंम्पावरमेंट' कार्यक्रम में महिलाओं ने मंच पर जमकर अपने जलबे दिखाए. आशा और रित्विक की जोड़ी ने सबको अपने डांस से चौंका दिया. वहीं संजीदा पर आस्था का रंग चढ़ा और मंच कुछ देर के लिए भक्तिमय हो गया.