'साथ निभाना साथिया' में रिक्की ने किया घर में एक और हंगामा. घर में एकादशी की पूजा चल रही है और रिक्की ने प्रसाद में भांग मिला दिया है जिसे खाकर सभी घर वाले नशे में हो गए हैं. पूरे घर में सिर्फ गोपी ही ऐसी हैं जिन्होंने यह प्रसाद नहीं खाया तभी तो यह सब नजारा देख कर वह हो गई हैं परेशान.