साथ निभाना साथिया में मिस राजकोट कॉम्पटीशन चल रहा है. इस कॉम्पटीशन में सीता और समीरा दोनों ने हिस्सा लिया था. सारे राउंड्स को पार करते हुए दोनों फिलाने तक पहुंच जाती हैं. लेकिन रैंप वॉक के दौरान सीता का बैलेंस बिगड़ जाता है और वो रिक्की पर गिर जाती है. सीता के गिरने की वजह से समीरा का पैर भी फिसल जाता है. लेकिन अगले राउंड में सीता जजों के सवालों का बेहतरीन जवाब देती है. सारे जज सीता को ही विनर घोषित करती है लेकिन त्याग की मूर्ति सीता अपना क्राउन समीरा को दे देती है.