इस प्यार को क्या नाम दूं 3 में अद्वय सिंह रायजादा ने चांदनी की क्लास लगा दी है. दरअसल अद्वय ने चादंनी को कोई चैलेंज दिया था, जिसे वो पूरा नहीं कर पाई. इसके बाद अद्वय ने चांदनी को कॉपी में 101 बार सॉरी लिखने को कहा. इस पर चांदनी ने कॉपी में तरह तरह के नाम लिख दिए.