करवाचौथ आने ही वाला है. भला टीवी के सास बहू थीम पर आधारित शो कैसे इस त्योहार को भुनाने से चूक जाए. टीवी शो "गुड्डन" के आने वाले एपिसोड में करवाचौथ के बहाने अक्षत और गुड्डन की केमिस्ट्री नजर आती है. घर की सभी महिलाएं सजी धजी है और दिनभर के व्रत तोड़ने के लिए चांद का इंतज़ार कर रही हैं. गुड्डन ने भी व्रत रखा है. लेकिन चांद है जो कहीं नजर ही नहीं आ रहा. उधर, अक्षत भी गुड्डन को इंतजार करा उनकी परीक्षा ले रहे हैं. इधर, भूख और प्यास से बेहाल गुड्डन सभी सुहागिनों को व्रत तोड़ते देख रही हैं. गुड्डन का हाल बुरा है. अचानक उन्हें चक्कर आता है, हालांकि ऐन वक्त पर अक्षत यानी उनके पति आकर उन्हें संभाल लेते हैं. फिर क्या था? गुड्डन ने अक्षत के हाथों अपना व्रत खोला. इस दौरान दोनों के बीच की रोमांटिक केमिस्ट्री देखने को मिलती है. इसी के साथ शो में गुड्डन की सौतेली मां कैशल्या एंट्री मारती है. कौशल्या अपनी सगी बेटी "रेवती" को भी गुड्डन की तरह बड़े घर की बहू बनाना चाहती हैं. और उनकी निगाह में लड़का कोई और नहीं बल्कि गुड्डन की छोटी बहूरानी का भाई पर्व है. ये जनाब पहले से ही शादीशुदा होते हैं. करवाचौथ कैसे मनाया जाता है और आगे की कहानी में किस तरह के ट्विस्ट आते हैं ये आने वाले एपिसोड में दिखाया जाता है.
Guddan Tumse Na Ho Paayega Twist in show