मिलिए टीवी के सबसे छोटे दूल्हे से..तम्मा तम्मा गाने पर ऐसे झूमते हैं और खेलते हैं इन खिलौने से. ये सब तो ऑफ कैमरा था, लेकिन जैसे ही ये स्टार कैमरे के सामने आता है अपने किरदार को बखूबी निभाता है और बन जाता है 18 साल की दुल्हन का दुल्हा. कैमरा ऑफ होते ही ये 9 साल का बच्चा खो जाता है अपने बचपन में. सास बहू और बेटियां आज डेट आउट कर रहे हैं अफान खान के साथ...