सीरियल अग्निफेरा में सृष्टि की भूमिका निभाने वालीं सिमरन कौर का नोबिता से खास कनेक्शन है. दरअसल, सिमरन पिछले 8 साल से नोबिता के लिए आवाज दे रही हैं. वो दिल्ली से हैं. उन्होंने थिएयर भी किया हुआ है. उन्होंने शामक दावर के इंस्टीट्यूट से डांस सीखा है. वो मुंबई में अकेले रहती हैं. उनके घर से सेट की दूरी 45 मिनट की है, जो वो अपनी गाड़ी में पूरा करती हैं. उन्होंने अपना एक दिन सास बहू और बेटियां के साथ बिताया.