यूक्रेन को लंबी दूरी की मिसाइलों के इस्तेमाल की इजाजत से रूस भड़का हुआ है. सारी दुनिया रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के अगले कदम का इंतजार कर रही है. पुतिन ने इस इंतजार को खत्म करते हुए बहुत बड़ा ऐलान किया है. रूस के न्यूक्लियर डॉक्ट्रिन को अपडेट करते हुए पुतिन ने तय कर दिया है कि अगर परमाणु हथियारों से लैस एक देश उस पर मिसाइल हमले का समर्थन करता है तो फिर रूस परमाणु हथियारों का उपयोग करने पर विचार कर सकता है.