रणभूमि: भारत ने 'ऑपरेशन सिंधुर' के तहत पाकिस्तान में नौ आतंकी ठिकानों (मुरीदके, बहावलपुर सहित) और 11 से 12 सैन्य ठिकानों (नूर खान, सरगोधा एयरबेस सहित) को निशाना बनाया. एयर मार्शल ए के भारती ने कहा कि उन्हें किराना हिल्स में परमाणु ठिकाने की जानकारी नहीं थी.