दिल्ली में शनिवार रात राव IAS कोचिंग के बेसमेंट में पानी भरने से तीन छात्रों की मौत हो गई. अब मामले को लेकर आम आदमी पार्टी ने जहां एलजी का घेराव कर MCD कमिश्नर का इस्तीफा मांगा, वहीं बीजेपी ने AAP दफ्तर के बाहर जबरदस्त प्रदर्शन किया. सवाल है आखिर इस बदहाल सिस्टम पर कब होगी कार्रवाई? देखें ख़बरदार.