ईरान पर इजरायल ने बड़ा हमला किया है. ये हमला तबरीज रिफाइनरी के आसपास के इलाके में हुआ. इजरायल ने उत्तरी ईरान के तबरीज पर 10 अलग-अलग ठिकानों को निशाना बनाया. इस बीच इजरायली अधिकारियों ने एक और खुलासा किया है कि उन्होंने इस एयर स्ट्राइक से पहले ही हथियार और ड्रोन ईरान के भीतर पहुंचा दिए थे और समय आते ही उनसे हमला किया है. देखें रणभूमि.