उत्तर प्रदेश की देवरिया लोकसभा सीट लंबे समय तक कांग्रेस का गढ़ रही. लेकिन मंडल और कमंडल की राजनीति के सामने कांग्रेस टिक नहीं पाई. बीजेपी पिछली दो बार से यहां जीत रही है, लेकिन यहां की जनता क्या कह रही है और क्या हैं उनके मुद्दे? देखें आजतक का खास चुनावी शो 'हेलिकॉप्टर शॉट'.