देश की राजधानी दिल्ली में इस बार का चुनाव काफी दिलचस्प होने वाला है. आजतक का हेलीकॉप्टर दिल्ली समेत 93 सीटों के लोगों के बीच पहुंचा है. क्या कहती है जनता? आम आदमी का भरोसा किस पर है? दिल्ली के दिल में कौन? किन बड़े मुद्दों पर होगा इस बार का चुनाव? देखें आजतक का खास चुनावी शो 'हेलिकॉप्टर शॉट'.