उत्तराखंड में भारी बारिश और भूस्खलन से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. पौड़ी गढ़वाल में बादल फटने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि कई मकानों पर खतरा मंडरा रहा है. कोटद्वार में नदियों का जलस्तर बढ़ने से पुल क्षतिग्रस्त हो गया और आवाजाही रोक दी गई. जोशीमठ-बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर भूस्खलन के कारण रास्ता बंद है.