प्रधानमंत्री के बीकानेर में दिए 'रगों में खौलता सिंदूर' वाले बयान ने राजनीतिक बहस छेड़ दी है; विपक्ष ने चीन व ट्रंप के संदर्भ में समान आक्रोश न दिखने पर सवाल उठाया है. सरकार ने विपक्ष पर पाकिस्तान के साथ 'जुगलबंदी' का आरोप लगाते हुए कहा कि पहलगाम हमले का जवाब 'ऑपरेशन सिंदूर' है. देखें 'न्यूजरूम'.