गुजरात के अहमदाबाद में एयरपोर्ट के पास एयर इंडिया का एक यात्री विमान बोइंग 787 ड्रीमलाइनर टेकऑफ के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया. यह विमान अहमदाबाद से लंदन जा रहा था और इसमें 242 यात्री सवार थे. हादसा मेघानी नगर के रिहायशी इलाके में हुआ. दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर धुएं का घना गुबार देखा गया. फायर ब्रिगेड की पांच से सात गाड़ियां तुरंत एयरपोर्ट पर भेजी गईं. बीएसएफ, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें बड़े पैमाने पर बचाव कार्य में जुटी हुई हैं.